[ad_1]

अमर उजाला ब्यूरो

मड़ावरा। क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था के केंद्र एवं कौमी एकता के प्रतीक धामौनी स्थित बाबा मस्तान शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर शुक्रवार को चादर पेश करने के बाद 30वें सालाना उर्स का शुभारंभ होगा।

26 मई को बाद नमाज जुमा के बाद उर्स कमेटी दरगाह पर चादर पेश करेगी और बाद नमाज इशां की मीलाद शरीफ़ का भी आयोजन किया जाएगा। उर्स कमेटी के कोषाध्यक्ष अजमेरी खां ने बताया कि जनपद की सीमा से सटे हुए तीर्थक्षेत्र धमौनी में बाबा मस्तानशाह रहमतुल्लाह दरगाह पर सालाना उर्स का आयोजन जनसहयोग से जोश और उत्साह के किया जा रहा है। शुक्रवार को चादर शरीफ के बाद शनिवार को मुख्य अतिथि बंडा विधायक तरवरसिंह लोधी के द्वारा कव्वाली मुकाबले का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, जिला सदस्य सुनील जैन, राजा भैया पड़वार, देव प्रशांत सिंह, संदीप लोधी, ब्रजेश लोधी, आकाश गोयल, लोकेंद्र सिंह पम्मा कुरैशी, शहादत नेता, मुन्नाअली बेगमगंज आदि उपस्थित रहेंगे। शनिवार और रविवार को प्रसिद्ध कव्वाल सुल्तान साबरी जौनपुर और कव्वाल रौनक जहां वनारस के बीच जवाबी कव्वाली का मुकाबला होगा। रविवार को शाम आठ बजे से सभी सम्मानित अतिथियों एवं कमेटी सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय उर्स के भव्य आयोजन में कमेटी अध्यक्ष सोनू जैन, सुखदेव सिंह, उपाध्यक्ष योगेश नेमा, फिरदौस, सुनील जैन, अमित कुमार जैन, सुनील साहू, महासचिव लईक पठान, सिंघई बालचंद जैन, सचिव बृजेश महाराज, कोषाध्यक्ष अजमेरी खां मड़ावरा, विनोद तिवारी, अजय जैन समेत मोहम्मद इलियास, राजू, कलीम खां, नसीर अहमद, इमरान खान, महेंद्र पटेल, रहमान, मुईन, अमित लखेरा, राजाराम रावत समेत तमाम क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग प्राप्त हो रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *