[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

माधौगढ़ (जालौन)।

नावली-नदीगांव रोड पर ओवरलोड गुम्मा से भरा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। ट्राॅली के नीचे मजदूर दब गए। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मजदूरों को सीएचसी नदीगांव में भर्ती कराया। डॉक्टर ने मजदूर देवीदीन वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं मजदूर प्रदीप का इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी पुष्पा वर्मा, पुत्र इंद्रपाल व पुत्र वधु रोशनी का रो रोकर बुरा हाल है। चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग गया।

इटावा के थाना चकर नगर निवासी मोहित शनिवार रात ट्रैक्टर में ईंट लादकर रविवार सुबह माधौगढ़ पहुंचा। कस्बा के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी देवीदीन वर्मा (53), मोहल्ला इंदिरानगर निवासी प्रदीप बसोर (22), मजदूरों को लेकर नदीगांव गुम्मा उतारने जा रहा था। रेंढ़र थाना क्षेत्र के नावली से नदीगांव रोड पर गहरे-गड्ढे होने से ट्रैक्टर पलट गया। ट्राॅली ने दोनों मजदूरों को चपेट में ले लिया। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल मजदूरों को बाहर निकालकर सीएचसी नदीगांव पहुंचाया। डॉक्टर ने देवीदीन को मृत घोषित कर दिया। वही प्रदीप का इलाज चल रहा है। रेंढर एसओ वरूण कुमार सिंह का कहना है ओवरलोड के चलते ट्रैक्टर पलट गया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

लगातार हो रहे हादसे, फिर भी नहीं रुक रही ओवरलोडिंग

माधौगढ़।

शासन-प्रशासन ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाए है। फिर भी आधा सैकड़ा ओवरलोड ट्रैक्टर इटावा, औरैया, इकदिल की ओर से आ रहे है। जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं। जबकि हर साल दर्जन भर लोग ओवरलोड ट्रैक्टर के चपेट में आकर गाल के गाल में समा जाते है। इटावा से चकरनगर, औरैया होते हुए आधा सैकड़ा ट्रैक्टर गुम्मा लादकर प्रतिदिन माधौगढ़ आते है। चालक ट्राली में चार हजार से लेकर पांच हजार तक गुम्मा लादकर लाते है। ओवरलोड के चलते ट्रैक्टर के अगले पहिए रोड के ऊपर चलते हैं। जिससे कभी भी खतरा से नकारा नहीं जा सकता है। चालक ट्रैक्टर में गुम्मा लादकर सुबह चार बजे से माधौगढ़ में दाखिल होना शुरू कर देते है। जिससे कोई भी अधिकारी न मिल सके। ट्रैक्टर मालिक मानकों को ताक पर रखकर ट्रैक्टर चलवा रहे है। हादसे के बाद एक या दो दिन तक ट्रैक्टरों का आवागमन बंद रहता है। फिर से निर्बाध सेवा शुरू हो जाती है।

ओवरलोड आ रहे ट्रैक्टरों की सघन चेकिंग चलाई जाएगी। कागजात न होने ओवरलोड मिलने पर ट्रैक्टर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उमेश पांडेय, सीओ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *