
सक्षम चौहान
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
स्वीमिंग पुल में नहाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे के वक्त वहां पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे जिस वजह से बच्चे की जान चली गई। घटना गांधी नगर इलाके के फार्म हाउस की है। परिवार के लोग शाम को उसे निजी अस्पताल ले गए थे। जहां उसे कुछ देर वैंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
गांधी नगर थाने के एसआई योगेश कुमार के मुताबिक 15 साल के सक्षम पुत्र रितेश चौहान निवासी सिद्धार्थ नगर अपने मामा के बेटों और दोस्तों के साथ दिलीप नगर के मनाली फार्म हाउस गया था। यहां के स्वीमिंग पुल में पानी ज्यादा होने के चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। सक्षम काफी देर तक बाहर नहीं आया। साथ खेल रहे बच्चों ने आवाज लगाई लेकिन वहां पर उसे बचाने वाला कोई नहीं था। उसे बाहर निकाला तो वह बेसुध था। उसके फेफड़ों में पानी भर गया था। बाद में उसे उपचार के लिए दोस्त अस्पताल लेकर गए थे लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। सक्षम आठवीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था। परिवार में उसका एक और भाई है। पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।