[ad_1]

The pressure to exchange notes will increase in banks

दो हजार का नोट
– फोटो : self

विस्तार

दो हजार के नोट वापस लेने के आरबीआई के फैसले का असर घरों से लेकर बैंक और बाजारों तक दिखने लगा है। तिजोरी से निकालकर गुलाबी नोट बैंक और बाजार में पहुंचने लगे हैं। अब सोमवार से बैंकों में नोट बदलने का दबाव बढ़ेगा। हालांकि अभी तक बैंकों के पास नोट से संबंधित कोई गाइड लाइन नहीं आई है। बैंकों के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी तक जिले में माहौल सामान्य है।

जिले में 93 बैंक के अलावा 104 एटीएम हैं। अब डिजिटल पेमेंट की सुविधा के चलते लेनदेन की प्रक्रिया आसान हुई है। बैंक अधिकारियों के पास अभी तक कोई नया आदेश नहीं आया है। वैसे 23 से नोट बदलने का काम तेज होगा। आमजनता के पास दो हजार के नोट कम संख्या में बचे हैं। इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। अब बैंकों में नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की जा रही है।

छोटे दुकानदार नोट लेने से कतरा रहे

गली मोहल्लों में दुकानदार दो हजार का नोट लेने से परहेज कर रहे हैं। क्योंकि दो हजार का नोट वह लेंगे तो बैंक जाना पड़ेगा। इस लिए वह झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। ग्राहकों से छोटे नोट व खुले पैसे की मांग करते हैं। अब नोट बदलने के आदेश के बाद बाजार में दो हजार का नोट प्रचलन में नजर आ रहा है।

दो हजार का नोट वापस लेने के आदेश के बाद काफी ग्राहक अब दो हजार के नोट देकर नए मोबाइल खरीद रहे हैं। पहले दो हजार का नोट प्रचलन से गायब हो गया था। अब फिर से बाजार में दिख रहा है। –सौरभ बंसल, मोबाइल कारोबारी

गुलाबी नोट पहले लोगों ने तिजोरियों में रख रखा था। अब वापस लेने का आदेश आने के बाद लोग सामान खरीदने में देा हजार के नोट का प्रयोग कर रहे हैं। -सचिन गुप्ता, दुकानदार

बैंकों ने दो हजार का नोट बदलने के लिए समय अवधि तय कर दी है। इसके बाद भी लोग दो हजार के नोट को बाजार में खपाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्हें बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़े। दो हजार का नोट प्रचलन में फिर से दिख रहा है। –नरेश अग्रवाल, कारोबारी

रिजर्व बैंक ने दो हजार का नोट बदलने का जब से आदेश दिया है। तब से लोग दो हजार का नोट लेकर सामान लेने के लिए आ रहे हैं। अचानक आए आदेश के बाद फिर से बाजार में गुलाबी नोट दिख रहा है। -शेखर वार्ष्णेय, कारोबारी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *