
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
डिंडौरी जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक दोस्त थे और विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
गाडासरई थाना प्रभारी वेदराम हिनौता के अनुसार शिवरी गांव निवासी हीरा सिंह के घर में गत दिवस विवाह समारोह था। इसमें शिरकत करने चित्रभान मार्को (25), कैलाश उर्फ गोलू परस्ते (26) तथा मनीष तेकाम (25) आए थे। विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद तीनों दोस्त एक मोटरसाइकिल में सवार हो वापस लौट रहे थे।
शहडोल पंडरिया हाई-वे स्थित ग्राम सुकुलपुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल में मौत हो गई। दो घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। अज्ञात वाहन के संबंध में पतासाजा जारी है।