class="post-template-default single single-post postid-3453 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Troubled by molestation girl student going to commit suicide in Gorakhpur

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां गीडा इलाके के नौसड़ के पास स्थित एक गांव में शनिवार को छेड़खानी से आहत होकर बीए की छात्रा खुदकुशी करने को घर से निकल गई। संयोग अच्छा रहा कि घर की मेज पर रखा सुसाइड नोट परिजनों के हाथ लग गया और पीछा करके छात्रा को बचा लिया गया।

छात्रा को समझाने के बाद परिजन पड़ोसी शोहदे के घर गए तो उसके घरवाले हमलावर हो गए और छात्रा के परिजनों की पिटाई कर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर छेड़खानी, मारपीट, बलवा, धमकी और ऐसा कृत्य जिससे मानव जीवन संकट में पड़ने की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक, नौसड़ के पास के एक गांव की रहने वाली एक छात्रा शहर के एक डिग्री कॉलेज से बीए कर रही है। रोजाना ही वह ऑटो से कॉलेज जाती है। आरोप है कि पड़ोसी विकास प्रजापति आए दिन रास्ते में उसे परेशान करता है। शुक्रवार को शोहदे ने उसका हाथ पकड़ लिया और फिर अश्लील हरकतें की। इससे आहत किशोरी घर गई, लेकिन किसी को कुछ भी नहीं बताया। फिर वह शनिवार सुबह एक सुसाइड नोट अपने कमरे के मेज पर रखकर निकल गई।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *