संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। न्यायालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायमूर्ति प्रशासनिक मयंक कुमार जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में निस्तारित वाद में पक्षकारों की न तो जीत होती और न हार होती है। इस अवसर पर सुलह समझौते के आधार पर 24293 वादों का निस्तारण किया, जिसमें 7,05,64101 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रोदय कुमार ने लोक अदालत के महत्व को बतलाते हुए मौजूद लोगों को लोक अदालत में वादों को निस्तारित कराने के लिए प्रेरित किया। पहलवान गुरुदीन विधि महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला जज (प्रथम) व राष्ट्रीय लोक अदालत के जनपदीय नोडल अधिकारी गुलाब सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अक्षयदीप यादव सहित कई न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
000000000
इस अदालतों में निस्तारित हुए वाद
जिला जज चंद्रोदय कुमार ने पांच वाद निस्तारित कर 2500 रुपये,अपर जिला जज गुलाब सिंह ने चार वाद निस्तारित कर 18500 रुपये,अपर जिला जज (एससी/एसटीएक्ट) बाबर खां ने चार वाद निस्तारित कर 2000 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया। अपर जिला जज (ईसी एक्ट) लोकेश कुमार ने 94 वाद,अपर जिला जज (पॉक्सो) मेराज अहमद ने आठ वाद निस्तारित किए। जबकि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश कुमार ने 1514 वाद निस्तारित कर 297100 रुपया का जुर्माना अधिरोपित किया। सिविल जज सीनियर डिवीजन विनीता सिंह ने एक वाद,सिविल जज जूनियर डिवीजन रंजीत कुमार ने 923 वाद निस्तारित कर 29920 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया,
अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन सुरेखा सिंह ने 106 वाद निस्तारित कर 6700 रुपये का समझौता धनराशि का निर्धारण किया।सिविल जज जूनियर डिवीजन-एफटीसी अतुल ने 1193 वाद निस्तारित कर 13990 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह ने 158 वाद निस्तारित कर 301458 रुपये का समझौता धनराशि का निर्धारण किया।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने टेलीफोन से संबंधित 21 वाद निस्तारित कर 41173 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया। विभिन्न बैंकों के 558 वादों का निस्तारित कर 66403160 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत अजय कुमार गर्ग ने दो वाद, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश महेश नौटियाल ने पारिवारिक वाद से संबंधित 162 वाद निस्तारित किए पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अरविंद कुमार ने मोटर दुर्घटना से संबंधित 26 वाद निस्तारित कर 2990000 रुपये का प्रतिकर दिलाया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक वाद निस्तारित कर 300000 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया। जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं उनके अधीन न्यायालयों/विभागों द्वारा 19490 वादों का निस्तारण किया गया। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सिंचाई खंड ने छह वादों का निस्तारण कर 600 रुपये की जुर्माना राशि अधिरोपित की।