class="post-template-default single single-post postid-3371 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain: Girl consumed poison in love marriage, parents alleges in-laws killed our daughter

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन की इंदिरा नगर में रहने वाली युवती ने शनिवार रात को जहर खाकर आत्मत्या कर ली। मायके से आए उसके परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले उसने यहीं रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था और परिजनों ने उसे मारा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर में रहने वाली हर्षिता पति शैलेन्द्र (25) ने शनिवार रात को अपने घर में जहर खा लिया था। जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। मृतका का मायका आगर में है तथा उसकी मौत की सूचना मिलते ही मायके वाले उज्जैन आ गए थे। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के पिता नितिन कुमार ने बताया कि उनकी बेटी हर्षिता ने वर्ष 2019 में इंदिरा नगर में रहने वाले शैलेन्द्र के साथ प्रेम विवाह किया था और उसके परिवार लोग हर्षिता को परेशान करते थे। पिता ने शैलेन्द्र के परिवारवालों पर बेटी को मारने का आरोप लगाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें