
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन जिले के भाटपचलाना के समीपस्थ ग्राम में शनिवार को पटवारी खेत की नपती करने गया था। इस दौरान खेत मालिक ने पटवारी को नपती करने से रोका और विवाद कर उसे थप्पड़ मार दिया। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
भाटपचलाना थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम मलोड़ा में रहने वाले भेरूसिंह राजपूत के खेत पर पटवारी मनीष पिता राकेश गुप्ता खेत की जमीन की नपती करने गया था। इस दौरान खेत मालिक का रिश्तेदार चेनसिंह और नंदकिशोर पहुंचे और पटवारी मनीष को नपती करने से रोका तथा उसे थप्पड़ मार दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। विवाद के पटवारी बिना नपती किए वहां से लौटा और थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसके आवेदन पर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया।