class="post-template-default single single-post postid-3368 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Camps held at Gram Panchayat level from May 22

पीएम किसान सम्मान निधि योजना।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर आज 22 मई से 10 जून तक शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने बताया कि पात्र होते हुए भी जो किसान पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं उनको मौका दिया जा रहा है। 

आवेदन में भू-लेख अपूर्ण रहने के कारण किस्तें प्राप्त न हो रही हों। आधार का लिंक बैंक खाते से नही हो पाया हो। ऐसी समस्याओं का समाधान इन शिविरों में किया जाएगा। किसान अपनी पीएम किसान आईडी, आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, खतौनी की छाया प्रति सहित अपनी ग्राम पंचायत में निर्धारित समय पर शिविर में उपस्थित हों। 

उसी दिन मौके पर समाधान किया जाएगा। जिन किसानों के वर्तमान खाते आधार, एनपीसीआई से लिंक नहीं है, वे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं। जिसकी आधार आधार सीडिंग, ई-केवाईसी भी तत्काल हो जाएगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *