MP Madhya Pradesh Weather Update Today: Hail fell in Sehore, Indore got wet again

इंदौर में रविवार शाम फिर बारिश हुई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम के असर से बारिश हो रही है तो कहीं-कहीं तापमान 45 डिग्री को छू रहा है। इंदौर में तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं रविवार को सीहोर जिले के कई गांवों में ओले भी गिरे हैं। भोपाल, ग्वालियर, नौगांव में भी कहीं-कहीं बारिश हुई है। 

अप्रैल की बारिश से मिली नमी से बन रहा लोकल सिस्टम

इंदौर में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी दोपहर में तेज गर्मी, शाम को अचानक तेज हवाएं और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस मिजाज से शहरवासियों का पहले कभी सामना नहीं हुआ। पहले कभी मई इतना भीगा भी नहीं है। पल में माशा पल में तौला हो रहे इस मौसम की वजह इस बार न अरब सागर की खाड़ी की नमी है और न ही कोई विक्षोभ है। मौसम वैज्ञानिक मई में हो रही बारिश का सबसे बड़ा कारण अप्रैल में हुई झमाझम बारिश से वातावरण में छाई नमी मान रहे हैं। दरअसल सवा सौ साल बाद इंदौर में अप्रैल में झमाझम बारिश हुई। स्थानीय जलस्त्रोतों में पानी आ गया। जमीन में भी नमी बनी हुई है। अब मई में जब धरती तप रही है तो जलस्त्रोतों का वाष्पीकरण तेजी से हो रहा है। स्थानीय सिस्टम बनाने में हवाएं मददगार साबित हो रही हैं और कम ऊंचाई पर काले बादल छा रहे है, जो बाारिश की वजह बन रहे हैं।  

विस्तार से पढ़ें- Indore: अप्रैल की बारिश से मिली नमी से बन रहा लोकल सिस्टम,इसलिए हो रही बारिश

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *