A potential poacher arrested with loaded gun from Bandhavgarh Tiger Reserve in Umaria

पुलिस की गिरफ्त में संभावित शिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गश्ती के दौरान शुक्रवार रात एक संभावित शिकारी भरमार बंदूक के साथ पकड़ा गया है। धमोखर रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के निर्देशन में सूझबूझ के साथ प.स. वृत्त बरबसपुर तिहार सिंह वनपाल, वनरक्षक उत्तम सिंह, अमय सिंह, चन्द्रभान सिंह व रात्रिगश्ती दल गुलजारी बैगा, सतमान बैगा ने रात को गश्ती के दौरान 10.30 पर बीट बरबसपुर के कक्ष पी126 सेहराहार में संदिग्ध व्यक्तियों की आहट मिलने पर घेराबंदी की थी। इसमें एक व्यक्ति भरमार बंदूक लिए पकड़ा गया। बाकी व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़ा गया व्यक्ति रामकृपाल (55) पिता कतकू यादव साकिन मुडगुड़ी का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि रामकृपाल के पास से गश्ती दल ने भरमार बंदूक जो विस्फोटक पदार्थ से भरी हुई थी, को जब्त कर लिया। साथ ही वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50, 51 के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय उमरिया में पेश किया गया। मामले की जांच और फरार व्यक्तियों की तलाश जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *