class="post-template-default single single-post postid-3341 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Lawrence Bishnoi gang shooter threatened Gwalior businessman, said- He informed before killing

Lawrence Bishnoi
– फोटो : Social Media

विस्तार

ग्वालियर जिले में अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आने से हड़कंप मच गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सुनकर व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब के बिश्नोई गैंग का शूटर बताते हुए कहा कि उन्हें 20 लाख रुपये की सुपारी मिली है। व्यापारी की हत्या दो दिन में करनी है। साथ ही यह भी कहा कि बिश्नोई गैंग का तरीका है कि जिसकी सुपारी मिलती है, उसे पहले ही हत्या की सूचना दे देते हैं।

यह फोन कॉल शहर के कंपू थाना इलाके के नया बाजार मोहरकर की गली में रहने वाले व्यापरी सुभाष चन्द्र जैन के बेटे राहुल जैन को आया है। उनका सीमेंट का कारोबार है। वह मूल रूप से भिंड के बताशा बाजार के रहने वाले हैं। राहुल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर 8531895901 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने राहुल का कॉल रिसीव होते ही बताया कि वह बिश्नोई गैंग का शूटर है। उसकी हत्या की सुपारी बीस लाख रुपये में मिली है। दो दिन में वह उसकी हत्या कर देगा। गैंग का तरीका है। इस वजह से सूचना दी है।  

कॉल करने वाले शूटर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कारोबारी के बेटे को धमकाया और कहा कि उनके गैंग का तरीका है कि वह जिसकी सुपारी उठाते हैं उसे कॉल कर सूचना देते हैं। इसके बाद उसकी हत्या करते हैं। अगले दो दिन में तुम्हारी हत्या कर देंगे। इस धमकी भरे कॉल आने के बाद व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में है। जैन परिवार ने पुलिस से मदद मांगी है। व्यापारी ने अफसरों से मिलकर मामले की शिकायत की है। शनिवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को कारोबारी ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। पुलिस धमकी आने वाले नंबर को भी ट्रेस करवा रही है। सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई तो पता चला है कि वह तमिलनाडू से जारी हुआ है। पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की पड़ताल कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें