class="post-template-default single single-post postid-3349 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


A man tried to commit suicide in civil court in Lucknow.

युवक को रोकने कोशिश करते
– फोटो : amar ujala

विस्तार

सिविल कोर्ट के बहुखंडी भवन की तीसरी मंजिल से रविवार को एक युवक ने कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया। वहां मौजूद वकील व पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। मुंबई के रहने वाले युवक के खिलाफ पत्नी ने चौक थाने में दो साल पहले केस दर्ज कराया था। इसमें रविवार को लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच समझौते की तारीख लगी थी। पुलिस युवक व युवती से पूछताछ कर रही है।

नवी मुंबई के रहने वाले युवक की शादी चौक में हुई थी। शबा ने 2021 में चौक थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी। इसकी स्वीकृति के लिए रविवार को लोक अदालत में तारीख लगी थी।

ये भी पढ़ें – यहां हैं खास इंतजाम: बैंकों की 905 शाखाओं में बदलें 2000 रुपये के नोट, बुजुर्गों, महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

ये भी पढ़ें – नोटबंदी के बाद छोटे नोट घटे, बढ़ गए सिक्के; सौ के नोट की छपाई में भारी कमी, पचासा बढ़ा

रविवार को दोनों पक्ष बयान दर्ज कराने वहां सुबह 10.30 बजे पहुंचे थे। इसके कुछ देर बाद ही पति-पत्नी में फिर से विवाद हो गया। पति उसे मुंबई लेकर जाना चाहता था, जबकि पत्नी लखनऊ में ही रहना चाहती थी। इस पर विवाद ज्यादा बढ़ गया। नाराज युवक ने पत्नी को धमकी दी कि वह खुदकुशी कर लेगा। करीब 12.30 बजे बहुखंडी भवन की तीसरी मंजिल के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाले गलियारे से छलांग लगाने के लिए रेलिंग पर चढ़ा।

इस बीच वहां मौजूद पुलिस व वकीलों ने उसे पकड़ लिया। उसका शरीर रेलिंग की दूसरी तरफ हो गया था। कुछ देरी होती तो वह सीधे नीचे होता। वजीरगंज के एसआई राकेश चौरसिया युवक को थाने ले गए। जहां शुरुआती पड़ताल के बाद चौक थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *