class="post-template-default single single-post postid-3374 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


अमर उजाला ब्यूरो

ललितपुर। बुंदेलखंड विकास सेना की बैठक और धरना प्रदर्शन कंपनीबाग में संस्था प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

बैठक में ललितपुर शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था और सावरकर चौक , घंटाघर , ब्याना नाला , मवेशी बाजार , इलाईट चौराहा गल्ला मंडी समेत लगभग पूरे शहर की सड़कों पर आए दिन लगने वाला जाम आदि जनसमस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। संस्था प्रमुख ने कहा कि यातायात पुलिस अपनी ड्यूटी पूरी तरह से नहीं निभा रही है । अभी लगभग दो माह पहले नए पुलिस कप्तान के आगमन पर कुछ दिनों तक यातायात व्यवस्था ठीक तरह से चली । परंतु अभी कुछ दिनों से शहर की यातायात व्यवस्था फिर से लड़खड़ा गई है। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से दोपहिया और चौपहिया वाहन रखे रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बिल्कुल ठीक यही स्थिति झांसी रोड पर स्थित ब्याना नाला के अस्थाई कच्चे पुल की है। धरना प्रदर्शन में राजमल बरया , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुंदेला , कदीर खान , मुन्ना त्यागी , प्रदीप पंडित , बृजेंद्र शर्मा , बृजेश पारासर , पुष्पेंद्र शर्मा , जगदीश कुशवाहा , प्रदीप साहू , भैय्यन कुशवाहा , हनुमत पहलवान , विनोद साहू , भगवत दयाल वर्मा , गफूर खान , अमित जैन , पूरन धानुक , प्रेमशंकर गुप्ता , प्रदीप साहू , पंचम झा , खुशाल बरार , मनोज सैनी, कामता भट्ट, राहुल बरार, नंदराम आदि मौजूद रहे ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *