संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी और राजकीय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का रविवार को समापन किया गया। कार्यक्रम में चित्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से चित्रकारों में ऊर्जा पैदा होती है। बुंदेलखंड के चित्रकारों ने अपनी कला से देश भर में नाम रोशन किया है। राजकीय संग्रहालय की वीथिका सहायक डॉ. उमा पाराशर ने प्रदर्शनी में आए हुए चित्रकारों की प्रशंसा की। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के प्रवक्ता अजय गुप्ता ने कलाकारों को बधाई दी। इस मौके पर किशन सोनी, जगदीश लाल, मोहन नेपाली, सुदर्शन शिवहरे, अमर सोनी, प्रवीण सिंह, शांति देवी, एसएस बघेल, माधुरी वर्मा, नीलू परवीन, प्रतिभा महाराणा, रेखा सिंह परिहार, खुशबू राजावत, रितु बेन घोष, समीर घोष, आशीष जडि़या, अंशुल सक्सेना आदि मौजूद रहे। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की अध्यक्ष कामिनी बघेल ने आभार व्यक्त किया।