Jalaun News:बाल श्रम कराने वाले दुकानों पर होगी कार्रवाई – Action Will Be Taken On Shops Providing Child Labor – Jalaun News







































Action will be taken on shops providing child labor





संवाद न्यूज एजेंसी

उरई। डीएम द्वारा गठित बाल श्रम व सड़क पर विपरीत परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के पुनर्वासन के लिए महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन और जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया।

उरई रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन रोड मार्केट में बाल श्रम करने वाले और कूड़ा बीनने वाले व गलियों में विपरीत परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें जीआरपी तथा रेलवे सुरक्षा बल, एएचटीयू के प्रभारी बलिराज शाही मौजूद रहे। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि कोई भी दुकान पर 18 साल से नीचे का बच्चा काम करता हुआ पाया जाता है तो उस दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों के माता-पिता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। जो अपने बच्चों से बाल श्रम कराते हैं। अभियान के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र, सदस्य गरिमा पाठक, एसके चौधरी, श्रम अधिकारी जगदीश वर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार, चाइल्ड लाइन की कशिश, महिला कांस्टेबल संगीता शामिल रहीं।









© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *