संवाद न्यूज एजेंसी
उरई।
मानसिक तनाव के चलते महिला ने शनिवार रात कमरे में हुक से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब परिजन उसके कमरे में गए तो उसका शव फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा निवासी विजय सिंह की 40 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी ने शनिवार की रात घर के कमरे में लगे हुक से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि उसके पति के ऊपर बिजली का लगभग 2 लाख रुपये का बिल बकाया है, जिससे वह कई दिनों से दफ्तरों के चक्कर लगा रही थी। मामला कोर्ट में चले जाने के बाद विजय ने अपना घर भी गिरवी रख दिया था। जिससे घर में अक्सर कलह होती थी। जिससे गायत्री तनाव में रहती थी। शनिवार की रात उसने अपनी जान दे दी। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच पड़ताल की जा रही है।