संवाद न्यूज एजेंसी
मुहम्मदाबाद। घूरे की चिंगारी से एक घर व दो जानवरों के बाड़े में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने पांच घंटे में आग बुझाई लेकिन तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं बाड़े में बंधी तीन बकरियों की जलकर मौत हो गई। डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव में घूरे से निकली चिंगारी से सुजीत यादव का घर में रखा 25 क्विंटल भूसा जलकर खाक हो गया। साथ ही एक बकरी आग की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके बाद मनमोहन यादव के बाड़े में रखा भूसा जलकर खाक हो गया। आग की जद में आई अखिलेश बरार की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। साथ ही उसकी दो बकरियों की भी मौके पर मौत हो गई। घर में रखा अनाज कपड़े, घर गृहस्ती का सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने चार घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान डकोर पुलिस भी मौके पर मौजूद रहीं और दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने में मदद करती रही।
दमकल टीम ने आग पर पाया काबू, फसल के साथ पाइप जले
कुठौंद। अज्ञात कारणों के चलते रविवार को गन्ने के खेत में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आधा बीघा गन्ने की फसल व खेत के आसपास रखे एक दर्जन से अधिक पाइप जलकर राख हो गए।
थाना क्षेत्र के नकेलपुरा में रविवार को खेतों में आग लग गई। जिससे मुन्ना सिंह की गन्ने की आधा बीघा फसल जलकर खाक हो गई। वहीं रामू व मुन्ना सिंह के खेत में पड़े पाइप जल गए। साथ ही किसान रमाकांत,रामु महाराज,वीरबल सिंह के खेत में खड़ी नरई भी जल गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है किसी ने बीड़ी पीकर खेतों में फेंक दी जिससे आग लग गई।