
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
जालौन जिले के माधौगढ़ में कुठौंद कस्बे के एक गेस्ट हाउस में दूल्हा पक्ष के लोगों ने चढ़ावा (सोने चांदी के आभूषण) चढ़ाने से मना कर दिया। आभूषण न देख लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से मना कर दिया। बता दें कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव खुदातपुरा निवासी की बरात शनिवार को कुठौंद गई थी। द्वारचार के बाद जयमाला का आयोजन किया गया।
देर रात दूल्हा पक्ष के लोग चढ़ावे को लेकर न पहुंचने पर लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि चढ़ावा चढ़ने के बाद भांवरे का समय आ रहा है। फिर भी दूल्हा के पिता चढ़ावा लेकर आने की बात कहते रहे। दो-तीन घंटे बाद भी चढ़ावा लेकर न पहुंचने पर जनातियों को शक हुआ। जनातियों ने कहा कि बेंदा, मंगलसूत्र चढ़ा दो। बाकी बाद में चढ़ा देना।
भांवर का समय निकल रहा है। फिर भी लड़के पक्ष ने एक भी आभूषण न होने की बात कहने पर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए। साफ कहा कि आभूषण नहीं है तो शादी नहीं होगी। लड़के पक्ष के खिलाफ कुठौंद थाने में लड़की पक्ष ने तहरीर दे दी। एसओ अखिलेश द्विवेदी ने लड़के पक्ष, लड़की पक्ष के लोगों को बैठाकर आपस में मामला निपटाने की बात कही। एसओ का कहना है कि लड़के पक्ष के लोग शादी का खर्चा देने को तैयार हो गए है। शीघ्र ही मामला निपट जाएगा।