विस्तार
भीषण गर्मी का असर अब भारतीय रेलवे को परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है। गर्मी के असर के कारण उपकरण जवाब दे रहे हैं। रविवार को भीषण गर्मी के कारण भदोही जिले में ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर पटरी एक दूसरे पर चढ़ गई। इससे कई ट्रेनें विलंब हो गई। वहीं वंदेभारत को 20 मिनट ज्ञानपुर रोड पर रोकना पड़ा।
नौतपा शुरू होने से पहले ही गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। एक तरफ चिलचिलाती धूप से लोगों को जीना मुहाल है। वहीं दूसरी तरफ उपकरण भी जवाब देते जा रहे हैं। रविवार को गोपीगंज ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर डाउन किलोमीटर 263 बटा 34 पर पटरी फैल गई। इससे परिचालन प्रभावित हुआ।
विलंबित ट्रेनों में वंदेभारत, पवन एक्सप्रेस, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस रही। दानापुर सिकंदराबाद 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। पवन एक्सप्रेस को भी 20 मिनट तक भीटी में खड़ा होना पड़ा।