class="post-template-default single single-post postid-3185 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ujjain News Youth who went to graze goats died due to drowning in the mine

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन में बकरी चराने गया बालक घर लौटते समय शुक्रवार शाम खदान में गिर गया। उसके साथ आ रहे बच्चों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। तलाश के बाद देर शाम बालक का शव बाहर निकाला गया है।

नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में रहने वाला रोहित पिता रामप्रसाद (12) बकरियां चराने के लिये जंगल में गया था। शाम को लौटते समय खदान के पास से गुजर रहा था, अचानक पैर फिसलने से गिर पड़ा। पानी भरा होने पर रोहित डूबने लगा। उसके साथ कुछ बच्चे भी जंगल से लौट रहे थे। उन्होंने गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।

गांव वाले खदान पहुंचे और रोहित की तलाश शुरू की। देर शाम उसका शव बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। नरवर थाना एएसआई चैनसिंह बुंदेला ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें