class="post-template-default single single-post postid-3232 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Shajapur News Bank fake number was on Google one lakh rupees were deducted from account

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शाजापुर जिले में बैंकिंग काम के लिए गूगल का सहारा लेना एक सेवानिवृत्त अधिकारी को भारी पड़ गया, जिसकी कीमत उन्हें अपने खाते से एक लाख रुपये गंवाकर चुकाना पड़ी। मामले में पीड़ित ने इसकी शिकायत शाजापुर में कोतवाली थाना पुलिस को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 29 मार्च 2023 की है। जब पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी प्रकाशचंद्र शर्मा ने अपनी किसी बैंक संबंधी समस्या के लिए बीओआई के अधिकारी के नंबर सर्च किए, जिसमें उन्हें एक नंबर मिला और उन्होंने उस पर संपर्क किया। सामने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया, जिसे शर्मा ने अपनी समस्या बताई। इसके बाद सामने से उसने जैसे-जैसे करने को कहा। शर्मा ने उनके बताए अनुसार सारी प्रक्रिया की।

कुछ देर बाद उनके मोबाइल से तीन बार में एक लाख रुपये की राशि निकल गई। इस पर वे तुरंत बैंक की शाखा में गए और वहां शिकायती आवेदन दे दिया। वहीं, आनलाइन भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन रकम वापस न आने पर उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *