Nautapa 2023 Know when Nautapa is going to start Get ready to face the scorching heat

नौतपा में होगी भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा। ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की षष्ठी यानि 25 मई को सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। भगवान भाष्कर कृतिका से निकलकर रोहिणी में जाएंगे और नौ जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन और सप्तमी तिथि में बढ़ोत्तरी नौतपा को खूब तपाएगा।

ज्योतिषाचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सूर्य 25 मई की रात में 8:58 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही 25 मई से नौतपा की शुरूआत होगी और भीषण गर्मी का सिलसिला दो जून तक रहेगा। सूर्य 15 दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहेंगे लेकिन गर्मी का भयंकर रूप शुरुआती नौ दिनों में ज्यादा होता है। इस बीच लू, आंधी और तूफान चलने की आशंका है।

नौ दिनों दिनों तक लोगों का गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती हैं। ये समय 25 मई से दो जून तक रहेगा। इसके अलावा ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष में चंद्रमा जब आद्रार् से स्वाती तक 10 नक्षत्रों में रहता हो तो नौतपा होता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *