[ad_1]

MP News: Fraud with pregnant women in Umaria, alleged phone call from Bhopal robbed

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

साइबर ठग न केवल मोटी आसामियों को ठग रहे हैं बल्कि भोली-भाली ग्रामीण प्रसूताओं को भी नहीं छोड़ रहे। उमरिया की कुछ प्रसूताओं को कथित तौर पर भोपाल से फोन आया। प्रसूति का पैसा उनके खाते में आने वाला था। इस वजह से उनसे थोड़ी पूछताछ की और अकाउंट नंबर ले लिए। फिर इस जानकारी के जरिये उनके बैंक खातों में सेंध लगा दी। 

आरबीआई समेत तमाम एजेंसियां ताकीद दे रही हैं कि बैंक अकाउंट, एटीएम पासवर्ड, ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें, लेकिन भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं को यह सब नहीं आता। कुछ ठगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनकर उमरिया  की प्रसूताओं को धोखा दिया है। मामला जिले के आदिवासी ब्लॉक बिरसिंहपुर पाली का है। थाने में शिकायत दर्ज की गई है कि भोपाल से कथित तौर पर फोन आया था। कहा गया कि डिलीवरी का पैसा आने वाला है, इसके लिए खातों के नंबर दीजिए। ऐसा कहकर ठगों ने सारी जानकारी जुटा ली। इसके बाद ठगों ने किसी खाते से पांच हजार तो किसी खाते से दस तो किसी खाते से 30 हजार रुपये साफ कर दिए। अब हितग्राही थानों के चक्कर लगा रही हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराकर पुलिस से पैसे वापस करने की गुहार लगाई है।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *