class="post-template-default single single-post postid-3213 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP News Bhopal Misraud police station got ISO certificate

थाने को ISO सर्टिफिकेट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विगत वर्ष चलाए गए अभियान में थानों के जीर्णोद्धार पर विशेष प्रयास किए गए। इसी तारतम्य में जोन-2 के थाना मिसरौद एक अभियान के तौर पर लिया गया। थाने की बिल्डिंग अत्यंत जर्जर परिस्थिति में थी और थाने के स्टॉफ के बैठने की भी जगह नहीं थी, दयनीय स्थिति में वहां का रिकार्ड इत्यादि था।

पिछले साल पुलिस मुख्यालय से प्राप्त अनुदान से थाना प्रभारी मिसरौद रासबिहारी शर्मा द्वारा विशेष प्रयास करते हुए थाने के जीर्णोद्धार पर कार्य किया गया। पुराने रिकार्ड को नष्ट किया गया तथा थाने के सौंदर्यीकरण तथा जनोन्मुखी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया गया। थाने में सुधार लाने की इस प्रक्रिया में डीसीपी जोन-2 श्रद्धा तिवारी तथा एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश भदौरिया की विशेष भूमिका रही।

इस थाने के जीर्णोद्धार के पूर्ण होने पर तथा ISO 9001 : 2015 सर्टिफ़िकेट प्राप्त होने पर एक समारोह का आयोजन मिसरौद थाने में किया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नरेट के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने थाने पर लाए गये जनोन्मुखी सेवाओं की एक-एक व्यवस्था को देखा तथा इसकी सराहना की और अपेक्षा की, कि यहां पर आने वाली जनता को बेहतर सेवा प्रदान करने में थाना सक्षम हो सकेगा। थाने की कार्रवाई में प्रभावी व्यावसायिक दक्षता आ पाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी दिनों में भोपाल कमिश्नरेट के अन्य थानों को भी इसी प्रकार से जीर्णोद्धार किया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि उन्हें भी ISO-9001 : 2015 का सर्टिफिकेट प्राप्त हो सके।

इस मौके पर एडिशनल सीपी अनुराग शर्मा तथा एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी भी उपस्थित थे। जिन्होंने थाने के कर्मचारियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनको प्रोत्साहित किया। समारोह में डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर, डीसीपी जोन-2 श्रद्धा तिवारी, डीसीपी जोन-1 साई कृष्णा, एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश भदौरिया, एडिशनल डीसीपी जोन-4 महावीर सिंह मुजाल्दे, एसीपी अमित मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *