
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांच महीने का समय बचा है। इससे पहले ही नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ व दिग्विजय को बुढऊ बताकर तंज कसा। इस पर कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने विवादित बयान देते हुए विजयवर्गीय को पशुतुल्य बता दिया है।
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बोला बुढ़ऊ pic.twitter.com/mRcOWNu1QU
— Anand Pawar (@andpwr9262) May 20, 2023
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भाषण के दौरान बोल बिगड़ गए। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बुढ़ऊ कहकर तंज कसा। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लिए बोला कि कांग्रेस के दो जासूस बोलू, बुढऊ बोलूं, क्या बोलूं घूम रहे हैं। 75-75 साल की उम्र है, वो जब चलते हैं तो खाली चाल ही देख लो आप। कमलनाथ जी जब चलें तो उसका एक वीडियो निकाल लेना और शिवराज जी चलें तो उसका वीडियो निकाल लेना, स्पीड से पता लग जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी कितनी तेज है।
उम्र होने पर भी दोनों के चेहरे पर ग़ज़ब की रौनक़ है लेकिन @KailashOnline जी आप जो ख़ुद को जवान समझ रहे हो कभी आईना गौर से देखना आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है और मुझे ये भी बताने की ज़रूरत नहीं है की मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है तस्वीर में साफ़ दिख रहा ज़रा फ़ेस योगा करिए… pic.twitter.com/7pC0n353A3
— Noori Khan (@NooriKhanINC) May 20, 2023
कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया। खान ने लिखा कि उम्र होने के बावजूद दोनों के चेहरे पर गजब की रौनक है, लेकिन कैलाश जी आप जो खुद को जवान समझ रहे हो कभी आईना गौर से देखना आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है। और मुझे यह भी बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है। तस्वीर में साफ दिख रहा है। खान ने कैलाश विजयवर्गीय को फेस योगा करने की सलाह भी दी है।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय राजनीति का रिजेक्टेड माल हो गये हैं। उनकी हालत दाल भात में मूसलचन्द की हो गई है। अपने को मीडिया में बनाए रखने के लिए वे अभद्र टिप्पणियों पर निर्भर हो गए हैं। कभी बेटियों पर तो कभी वरिष्ठ नेताओं पर मुँह चलाते रहते हैं। उनकी ये हरकतें उनका बुढ़ापा बिगाड़…
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) May 19, 2023