Mahakal Darshan: New Arrangement For Residents Of Ujjain, They Have to Present Aadhaar for easy darshan

बाबा महाकाल की भस्मारती
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था फिर बदलने वाली है। जुलाई से उज्जैन द्वार खुलेगा। इससे उज्जैन के रहवासियों को आधार कार्ड दिखाकर शीघ्र दर्शन करने की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी के साथ चर्चा की थी। उनसे उज्जैन द्वार जल्द से जल्द खुलवाने का आग्रह किया था।

महापौर मुकेश टटवाल ने महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के साथ बैठक की। उज्जैनवासियों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्था शुरू करने पर चर्चा की। महापौर टटवाल ने सोनी से कहा कि ऐसा प्रयास किया जाए कि जुलाई-अगस्त तक उज्जैन द्वार के माध्यम से उज्जैन के रहवासी दर्शन कर सके। उज्जैन के रहवासी आधार कार्ड दिखाकर बाबा महाकाल के सुगमतापूर्वक दर्शन कर सकेंगे। महापौर टटवाल ने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद भी लिया। 

दूसरे चरण का काम भी खत्म होगा

बताया जा रहा है कि नई व्यवस्था जुलाई-अगस्त से शुरू हो सकेगी। तब तक महाकाल महालोक के दूसरे चरण का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण के बाद जहां से बाबा की सवारी निकलती है, उसके पास बन रही टनल से उज्जैन के रहवासियों को महाकाल के दर्शन हो सकेंगे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *