संवाद न्यूज एजेंसी

जालौन। गुरू मस्तराम स्थित मुक्तिधाम पर गंदगी को लेकर खबर प्रकाशित होने पर बुधवार को नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल के निर्देश पर नगर पालिका एसआई द्वारा साफ सफाई की गई। साफ सफाई को देखकर नगर के लोग संतुष्ट नजर आए।

नगर के सारंगपुर रोड स्थित गुरू मस्तराम अंत्येष्टि स्थल पर नगर के 50 फीसदी से अधिक शव पहुंचते हैं। अंत्येष्टि स्थल पर शवों की अंत्येष्टि के लिए चार चबूतरे हैं। इसके अलावा अंत्येष्टि स्थल के अंदर सभी सड़कों पर खडंजा डलवाने के साथ ही पौधरोपण भी कराया गया। जिससे अंत्येष्टि स्थल काफी हरा भरा हो गया। लोगों की पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सबमर्सिबल पंप भी लगवाया गया है। अंत्येष्टि स्थल के जीर्ण शीर्ण खंभों का भी जीर्णोद्धार कराया गया था। लेकिन देखरेख के अभाव में अंत्येष्टि स्थल पर नियमित सफाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते अंत्येष्टि स्थल पर गंदगी जमा हो गई है। अंदर सड़कों पर कूड़ा कचरा बिखरा नजर आता है। शवों के दाह संस्कार के बाद राख चबूतरे पर ही पड़ी रहती है। जिससे लोगों को शवदाह में दिक्कत हो रही थी। गंदगी के चलते लोगों को अंतिम क्रिया के लिए शवों को ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अंत्येष्टि स्थल पर अव्यवस्थाओं के लिए शवों का अंतिम क्रिया कर्म करने के लिए जाने वाले लोगों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी पनप रही थी। जिसकी खबर अमर उजाला ने 17 मई के अंक में प्रकाशित की गई थी। उक्त खबर को संज्ञान में लेकर नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने नगर पालिका एसआई देवेंद्र कुमार को अंत्येष्टि स्थल पर साफ सफाई के निर्देश दिए। एसआई ने सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर अंत्येष्टि स्थल पर साफ सफाई कराई। टीम ने न सिर्फ साफ सफाई की बल्कि पेड़ों की छंटाई आसपास जमा गंदगी और घास को भी हटाया। साफ सफाई होने के बाद मुक्तिधाम की सड़कें चमक उठीं। अंत्येष्टि स्थल पर साफ सफाई होने के बाद नगर के लोग संतुष्ट नजर आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *