class="post-template-default single single-post postid-3274 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


संवाद न्यूज एजेंसी

कालपी। बाइक से कुल्फी बेंचकर गांव लौट रहे युवक को शुक्रवार की देर रात अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक हेलमेट नहीं लगाए था।

कोतवाली क्षेत्र के सोहरापुर निवासी नरेश प्रजापति (30) शुक्रवार की रात अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह कालपी के नवीन गल्ला मंडी के सामने पहुंचा तभी अज्ञात ट्रक चालक ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि नरेश गांव गांव जाकर कुल्फी बेंचने का काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसको तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। वह ही घर में कमाने वाला था।

रजबहा के पुल से टकराई बाइक, रिटायर चालक घायल

संवाद न्यूज एजेंसी

माधौगढ़। मंडप से खाना खाकर घर लौट रहे रिटायर चालक की बाइक अनियंत्रित होकर रजबहा के पुल से टकरा गई। जिससे चालक रोड के दूसरी ओर जा गिरे। राहगीरों ने रोड किनारे पड़ी बाइक को देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक नंबर से बाइक मालिक की जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस व परिजनों ने रिटायर चालक को ढूंढकर सीएचसी में भर्ती कराया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खुदातपुरा निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र बऊआ सिंह का शुक्रवार को मंडप का खाना था। सीएचसी में चालक पद से रिटायर दिनेश शर्मा निमंत्रण में गए थे। शाम को खाना खाकर घर लौटते समय बाइक से बुढ़नपुरा की ओर चले गए। रजबहा पर बने पुल पर दिनेश की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक नहर में गिर गए। रोड किनारे पड़ी बाइक देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक नंबर से मालिक का पता लगाया। घायल अवस्था में मिले दिनेश शर्मा को सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी प्रभारी डॉ. कुलदीप राजपूत का कहना है कि पैर में फ्रेक्चर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें