
ओंकार सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले के सिरसाकलार में कथा सुनने जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे मेडिकल काॅलेज ले गए। जहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के मलथुआ गांव निवासी ओंकार सिंह (70) बुधवार को चुर्खी थाना क्षेत्र के मुसमरिया में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सुनने गांव से पैदल जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे मेडिकल काॅलेज ले गए जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।