जया किशोरी के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो सुनने के लिए पहले ही दिन भारी भीड़ उमड़ी। भीषण गर्मी और उमस के बीच भी श्रद्धालुओं में उत्साह कम नहीं हुआ। इंदौर के तिलक नगर स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ तीन बजे दोपहर में हुआ। जया किशोरी चार बजे पहुंची और उनके आते ही पांडाल में राधे राधे के नारे गूंजने लगे। आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन स्थल पर पूर्ण व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। इस आयोजन के सूत्रधार पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने बताया कि 19 मई से 21 मई तक तिलक नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जया किशोरी के द्वारा नानी बाई रो मायरो की कथा का श्रवण कराया जाएगा। कथा का आयोजन दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक होगा। आयोजन में भाग लेने के लिए आने वाले नागरिकों और श्रद्धालुओं की सुविधा का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

 



पटेल ने बताया कि यह आयोजन 40000 वर्ग फीट के बड़े मैदान पर किया जा रहा है। इस पूरे मैदान पर डोम बनाया गया है ताकि आयोजन में भाग लेने के लिए आने वाले श्रद्धालु धूप से परेशान ना हों। गर्मी के इस मौसम में इन श्रद्धालुओं को कथा के श्रवण में गर्मी से राहत मिल सके इस उद्देश्य से पूरे डोम में कूलर और पंखे लगाए गए हैं। इस कथा स्थल पर आधुनिक कूलर लगाए गए हैं जिसमें पानी के फव्वारे भी निकलते रहेंगे।

पटेल ने बताया कि आयोजन स्थल पर बनाई गई व्यास पीठ को भव्य स्वरूप दिया गया है। इस व्यास पीठ के पीछे एलईडी लगाई जाएगी, जहां से नागरिकों को जया किशोरी भी कथा का श्रवण कराते हुए दूर से नजर आ सकेंगी। इस आयोजन में अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के सभी वार्ड में घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं और नागरिकों को इस प्रसिद्ध तथा ऐतिहासिक कथा का श्रवण करने के लिए निमंत्रित किया गया है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें