class="post-template-default single single-post postid-3180 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Chhindwara Politics War of words between BJP-Congress leaders both said big things about KamalNath

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी जंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगा दिया कि कमलनाथ पिछले चार साल से छिंदवाड़ा विधानसभा के एक भी गांव में नहीं पहुंचे हैं, जिसके चलते जनता उन्हें दूरबीन लेकर ढूंढ रही है। आरोप के बाद कांग्रेस का भी बयान सामने आया है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि कमलनाथ 25 मई को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। कमलनाथ जी से मिलना है, हम उनसे मुलाकात करा देंगे।

दरअसल, भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए कहा था कि छिंदवाड़ा विधानसभा की जनता छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ को दूरबीन लेकर तलाश कर रही है। पिछले चार साल में कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा के एक भी गांव नहीं पहुंचे हैं। 

वादा नहीं किया पूरा…

बंटी साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के बावजूद कमलनाथ ने चुनाव के पहले जो वायदे किए थे, एक भी वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने न बेरोजगारी भत्ता दिया और न ही कर्ज माफी किया तो किस तरह से एक बार फिर से नारी सम्मान की बात कहकर जनता को ठग रहे हैं।

हर महीने छिंदवाड़ा आ रहे हैं कमलनाथ…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद तिवारी का कहना है कि कमलनाथ हर महीने छिंदवाड़ा आ रहे हैं तथा विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे हैं। भाजपा के झूठे आरोप लगाना है। कमलनाथ जी का छिंदवाड़ा से अलग लगाव है, जो भाजपा को नहीं पच रहा है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष की आंखों में हुआ मोतियाबिंद…

वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने विवेक बंटी साहू पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बालबुद्धि बीजेपी जिलाध्यक्ष अब घर के रहे न घाट के, उनकी हालत खिस्यानी बिल्ली जैसी हो चुकी है, जो बात-बात पर खम्भा नोंचती है। झूठी लोकप्रियता पाने के लिये उलुल-जूलूल बयानबाजी और हरकतें करने पर उतारू हैं। अभी तक वे मतिभ्रम के शिकार थे, किन्तु अब उनकी आंख में मोतियाबिंद भी उभर आया है, जिसके कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने उन्हें सलाह दी है कि वे किसी अच्छे डॉक्टर से उपचार लें, ताकि आंखों में फैले जाले छट जाये और पूर्व सीएम  कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ के विकास कार्य साफ-साफ दिखाई देने लगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *