class="post-template-default single single-post postid-3215 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bhind Road Accident bike and canter collision in Mehgaon area three people died in accident

तीन लोगों की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भिंड के मेहगांव क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बाइक और कैंटर की भिड़ंत के चलते हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना मेहगांव के बहुआ के पास नेशनल हाइवे-719 पर घटित हुई, जहां सुबह क़रीब 11 बजे धानमिल के पास से गुज़र रही एक बाइक हाइवे पर तेज रफ़्तार से आ रहे कैंटर से भीड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला और एक युवक की मौत मौक़े पर ही हो गई थी। वहीं एक घायल शख्स ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। 

मृतकों के नाम अजय खन्ना, ममता जाटव और श्रीचंद जाटव बताए जा रहे हैं। फिलहाल, तीनों के शव पुलिस ने मेहगांव सामुदायिक केंद्र पहुंचा दिए हैं। साथ ही कैंटर को पुलिस ने मौक़े से ज़ब्त कर आरोपी चालक को भी हिरासत में ले लिया है, मामले में कार्रवाई जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें