अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। जिले की पांच तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर 179 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई जिसमें 18 का मौके पर समाधान कराया गया। डीएम आलोक सिंह ने पाली तहसील सभागार में पीड़ितों की शिकायतें सुन उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को जिलास्तरीय अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फरियादी जनपद के दूरस्त क्षेत्रों से अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, इसलिए शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की ढिलाई न की जाए। जनपद के दूरस्त क्षेत्रों में जाकर सरकारी योजनाओं के आच्छादन एवं लोगों की समस्याओं से रुबरु होकर उनका स्थलीय निस्तारण कराया जाए, ताकि शासन द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे, साथ ही उनकी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण हो सके। फरियादी तक पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराना शासन की मंशा है, इसलिए लोगों की समस्याओं का अधिकारी स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं और निस्तारण से पीड़ित व्यक्तियों को भी अवगत कराया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, सीएमओ डॉ. जेएस बक्शी, एसडीएम अनिल कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इधर सदर तहसील में अमित कुमार भारती ने, महरौनी में एडीएम गुलशन कुमार, एएसपी अनिल कुमार एसडीएम डॉ. रवि प्रताप सिंह ने, मड़ावरा में एसडीएम चंद्रभूषण, तालबेहट में संजय सिंह ने पीड़ितों की शिकायतें सुन निस्तारण के आदेश दिए।
तहसील शिकायतें निस्तारण
सदर 29 03
पाली 62 04
तालबेहट 55 06
महरौनी 09 03
मड़ावरा 24 02
कुल 179 18
पांच साल बाद भी न बन सकी फायर सब स्टेशन
पाली। नगर निवासी संजीव कुमार ने डीएम को दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि तहसील मुख्यालय पर फायर सब स्टेशन के लिए जमीन करीब पांच साल पहले उपलब्ध करा दी गई थी लेकिन पांच साल में न तो बिल्ड़िंग बनी और न ही फायर ब्रिगेड गाड़ी आ सकी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले पान की बरेंजो में आग लगने से किसानों का लाखों का नुकसान हो गया। यदि फायर ब्रिगेड होती तो आग पर तत्काल काबू पा लिया जाता जिससे इतना नुकसान नहीं हो पाता। उन्होंने जल्द ही फायर ब्रिगेड सब स्टेशन बनवाने की मांग की है।
पाली से ललितपुर घटवार सड़क टू लेन कराने की मांग
पाली। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार चौरसिया ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि पाली मुख्यालय से ललितपुर घटवार मार्ग करीब 16 किमी पर गड्ढे होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।ललितपुर से पाली और मध्यप्रदेश जाने वाले इस मार्ग पर काफी वाहन चलते हैं उन्होंन सड़क को टू लेन बनवाने की मांग की है।