Controversy between the forest guard of Madhav National Park and the devotees of Balari Maa, fiercely lathis

झड़प में दोनों ओर से लाठियां चली हैं
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर लाए जाने के बाद प्रसिद्ध बलारी माता के मंदिर पर दर्शनों के लिए जाने वाले लोगों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को यहां पर नेशनल पार्क के फॉरेस्ट गार्ड और बलारी माता के एक महंत और कुछ भक्तों की भी झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों ओर से लाठियां चली हैं जिसमें चार वनकर्मी सहित मंदिर के सहायक महंत घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि माधव नेशनल पार्क में बीते दिनों तीन टाइगर लाए गए हैं। इन टाइगरों को खुले जंगल में छोड़े जाने के बाद यहां पर माधव नेशनल पार्क के प्रबंधन द्वारा पार्क के अंदर स्थित प्राचीन बलारी माता मंदिर के दर्शनों के लिए आने-जाने वाले भक्तों को रोका जा रहा है। बीते दिनों तो यहां पर भक्तों के जाने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन बाद में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद यहां भक्तों को जाने दिया गया। कुछ दिनों से यहां पर फिर से भक्तों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। इसी बीच मंदिर पर 24 मई से शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ के आयोजन को लेकर एक बार फिर से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। नेशनल पार्क के अंदर स्थित प्राचीन बलारी माता मंदिर के महंत प्रयागराज भारती ने आरोप लगाए कि पहले वनकर्मियों ने उन्हें और उनके सहायक महंत रमन भारती को पीटा। विवाद के बाद यहां पर लाठी और पथराव हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *