
खरगोन में हथियार तस्कर के अवैध घर को ढहा दिया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन में अवैध हथियारों के एक तस्कर के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है। दो दिन पहले ही खरगोन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यहां के सिगनुर गांव से 10 अवैध पिस्टल जमीन से खोदकर निकाले थे। बता दें कि यह पहली बार है जब प्रशासन ने किसी अवैध हथियारों के तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहाया है। दरअसल अवैध हथियार बनाने वाला बंटी सिकलीगर अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने दो दिन पहले मेटल डिटेक्टर की मदद से जमीन में गाड़कर रखे हथियार बरामद किए थे। उसके बाद ही बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार खरगोन में शुक्रवार को अवैध हथियार तस्कर बंटी सिकलीगर के शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किए मकान पर एंटी माफिया अभियान के तहत बुलडोजर चलाया गया। एसपी धर्मवीर सिंह की अगुवाई में 17 मई को बंटी सिकलीगर की निशानदेही पर मेटल डिटेक्टर के जरिये सिगनुर गांव में अवैध 10 पिस्टल जमीन से खोदकर पुलिस ने निकाले थे। पहली बार प्रशासन ने बंटी सिकलीगर और अवैध हथियार बनाने वालों को सबक सिखाने को लेकर की मकान तोड़ने की बड़ी कार्रवाई की है। बंटी सिकलीगर के अंतरराज्यीय गिरोह से तार जुड़े हैं। खरगोन एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल और भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान की अगुवाई में शुक्रवार एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। भारी पुलिस की मौजूदगी में गोगांवा थाने के सिगनुर में प्रशासन की टीम ने मकान तोड़ने की कार्रवाई की है।
70 पुलिसकर्मियों ने दी थी दबिश
गौरतलब है कि खरगोन जिले के गोगांवा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के गढ़ सिगनुर गांव माना जाता है। पूरे देश में यहां से अवैध हथियार सप्लाय किए जाते हैं। 17 मई को एसपी धर्मवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सिगनुर में जिले के आठ थाने के करीब 70 पुलिसकर्मियों ने बड़ी दबिश दी। इस दौरान 10 अवैध देशी पिस्टल सहित बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस ने जब्त किए। पहली बार बीडीएस की टीम ने मेटल डिटेक्टर के जरिये अवैध हथियार का भंडाफोड किया। इस दौरान पुलिस ने जमीन खोदकर देशी अवैध पिस्टल जब्त किए। अवैध हथियार की तस्करी में पकड़े गए आरोपी बंटी सिकलीकर की निशानदेही पर पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है। मेटल डिटेक्टर के जरिये जमीन के अंदर से अवैध हथियार निकाले गए।
खरगोन एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल ने बताया कि गुंडा अभियान के चलते यह कार्रवाई की गई है। खरगोन पुलिस अधिक्षक ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क पकड़ा था। आरोपी की निशानदेही पर जमीन के अंदर से मेटल डिटेक्टर द्वारा हथियार बरामद किए गए थे। आरोपी जिस जगह सामान रखता था या अवैध गतिविधियां करता था। उस परिसर पर हमने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अपराधियों को संदेश देने के लिए की गई है कि मध्यप्रदेश और खरगोन शांति का टापू है। यहां पर किसी प्रकार का अवैध कार्य नहीं चलेगा।