कदौरा। हीमोग्लोबिन, शुगर, फैट, लंबाई व ब्लड प्रेशर आदि करीब 30 जांचों का दावा करने वाली हेल्थ एटीएम शोपीस बनी हुआ है। सीएचसी में लगी इस मशीन का केमिकल खत्म हो जाने से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। दो माह पहले लगाई गई मशीन से अभी तक सिर्फ 48 जांचें ही हो सकी हैं।
बता दें सीएचसी में 15 मार्च को क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी, सीएमओ डॉ.एनडी शर्मा ने हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया था। कुछ दिन तक मशीन से जांचें की गईं, लेकिन केमिकल समाप्त होते ही जांच भी ठप हो गई। ऐसे में हेल्थ एटीएम को किनारे रख दिया गया। मरीजों को जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी प्राइवेट पैथालाॅजी भेजते हैं। जहां मरीजों से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं।
भाजपाइयों ने मामले की शिकायत केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा से की है। कहना है कि एटीएम ठीक हो जाए तो यहां के मरीजों को जांच के लिए जेबें ढीली नहीं करनी पड़ेगी। सीएचसी में मशीन के अलावा भी कई अव्यवस्थाएं हैं, जिन पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।