
इस्तीफा
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
दो साल से मानदेय नहीं मिलने और अतिरिक्त कामकाज से तंग आकर संकुल शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा पत्र सौंपा है।
शिक्षकों ने संकुल की जिम्मेदारी से इस्तीफा सौंपते हुए बताया कि निजी विद्यालयों का यू डाइस पूर्ण कराना, जबकि उन्हें बार-बार व्यक्तिगत, दूरभाष के माध्यम से अवगत कराने पर निजी विद्यालयों द्वारा कोई सकारात्मक कार्य नहीं किया जाना, विद्यालय समय के पश्चात उक्त कार्य पूर्ण कराया जाना, संकुल शिक्षकों को यू डाइस के एवज में शासन द्वारा निर्धारित किसी भी प्रकार का 2 वर्ष से मानदेय प्राप्त ना होना, मासिक समीक्षा बैठक आदि का पिछले दो वर्ष का मानदेय प्राप्त ना होना, विभागीय एवं ऑनलाइन कार्यों को विद्यालय समय में पूर्ण कराना आदि समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ रहा है।
रीतिराम, मेघराज सिंह, संदीप सिंह, हरवीर सिंह, देवेंद्र कुमार, अमित प्रताप सिंह, अशोक कुमार, महेश कुमार, विष्णु कुमार, हरिओम सिकरवार, गंभीर सिंह, देशराज सिंह, संदीप कुमार, प्रवेश कुमार, एकता, अपर्णा राणा, रूमा सिंह, बृजेश कुमार भारती, ज्योति पवार सहित लगभग 40 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा पर हस्ताक्षर किए हैं।