class="post-template-default single single-post postid-3144 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Loot information received from goods train guard

लूट के शिकार मालगाड़ी के गार्ड से पूछताछ करती जीआरपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में सासनी स्टेशन के निकट बृहस्पतिवार की रात को लूप लाइन पर रात्रि एक बजे लूपलाइन पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड ने कंट्रोल रूम को फोन कर अपने साथ लूट की सूचना दे दी। इस दौरान नशेबाज युवक गार्ड के कोच की तरफ आया। गार्ड को लगा कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। मौके पर आरपीएफ व जीआरपी पहुंच गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस संबंध में गार्ड का बयान भी दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि टूंडला से दिल्ली के लिए मालगाड़ी जा रही थी। सासनी के निकट लूप लाइन के निकट पर खड़ी थी। इस दौरान गार्ड अरविंद कुमार के पास एक नशेबाज युवक आया। गार्ड ने सोचा कि कोई घटना न कर दे, इसके साथ कंट्रोल रूम से आरपीएफ व जीआरपी को वायरलेस से सूचना दी। जीआरपी पहुंच गई। सुबह से शाम तक गार्ड से दो हजार रुपये लूटने की चर्चाएं रहीं। जब गार्ड ने बयान दर्ज कराया तो स्थिति कुछ और निकली। तब जाकर मामला शांत हुआ। 

आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजीव वर्मा का कहना है कि गार्ड द्वारा नशेबाज युवक को आता देखकर कंट्रोल रूम को फोन कर दिया था। लूट का कोई मामला नहीं है। गार्ड ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है।हाजिर थे। यह सामने आया है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार का बयान तरह तरह के सवाल खड़े कर रहा है। अब पुलिस इस दिशा में काम कर रही है कि कोई अपना करीबी या घर से बारीकी से परिचित व्यक्ति हत्या कर घर के अंदर से ताला लगाकर छत के रास्ते से निकला हो। इस घटना को बीमारी की आड़ में अंजाम दिया गया हो। इन सवालों का जवाब जांच के बाद उजागर होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें