class="post-template-default single single-post postid-3073 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Eight principal secretaries warned for negligence in construction of Jan Sewa Kendra

जन सेवा केंद्र
– फोटो : Social media

विस्तार

हाथरस जिले की आठ ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनाें में जन सेवा केंद्र के लिए अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) ने सभी पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों को कठोर चेतावनी जारी की है।

शासन ने ग्रामीणों को ऑनलाइन सुविधा का लाभ दिए जाने के लिए इन ग्राम पंचायतों में जन सेवा केंद्र के संचालन के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण के निर्देश दिए थे। इसके लिए इन ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त धनराशि भी आवंटित की गई थी। हैरानी की बात यह है कि कक्ष निर्माण के लिए धनराशि मिलने के बाद भी संबंधित ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों की तरफ से जन सेवा केंद्र के लिए कक्ष के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं।

अब इस मामले में डीपीआरओ सुबोध जोशी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत वपंडई, पोरा, गुरैठा सुल्तानपुर, नगला जलाल, कैलोरा, नगला दया, नगला गोपी, उघैना के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को कठोर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर आख्या उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *