
सात लोग घायल दो की हालत नाजुक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छिंदवाड़ा के पौनार में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें लगभग सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें जिला चिकित्सालय में रेफर कराया गया है। थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले के मुताबिक, यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। यह दो ही परिवार में सरपंच चुनाव के समय से तनातनी चली आ रही थी। वहीं, हाल ही में यहां एक धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी बाउंड्री वाल को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
बता दें कि पौनार निवासी दधिप सिंह ठाकुर और अशोक साहू के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। वहीं, दधिप सिंह ठाकुर के मकान के बाजू में साहू परिवार के द्वारा एक धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसको लेकर यह विवाद शुरू हुआ। ऐसे में दधिप पटेल के साथ निर्माण को लेकर हुए विवाद के चलते साहू परिवार के कुछ लोगों ने पहले विवाद किया और मारपीट कर दी। जहां से विवाद शुरू हुआ, वहीं दधिप पटेल के परिवार वालों ने भी साहू परिवार के साथ मारपीट कर दी, जिससे दोनों पक्षों से लगभग छह से सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस…
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अमरवाड़ा एसडीओपी टीआई मोहन मर्सकोले सहित भारी पुलिस बल पर पहुंच गया था, जिन्होंने तनावपूर्ण स्थिति को शांत कराया। वहीं, दोनों ही पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। एसडीओपी का कहना है कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। वहीं, मामले पर नजर रखी जा रही है।
दोनों पक्षों पर बना मामला…
इस मामले में भागीरथ उर्फ अरुण पिता दधीप राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी पौनार की रिपोर्ट पर अंकित पिता तीरथ साहू नमन पिता गणपत साहू अशोक, महेंद्र पिता रमेश सुशील पिता श्री चंद टिंकू पिता हीरामन तथा अशोक पिता श्री चंद साहू पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, अशोक साहू की शिकायत पर जितेंद्र अरुण तोमर सिंह सिद्धेश राजपूत संकेत राजपूत सचिन राजपूत आनंद आनंद राजपूत पर मामले को पंजीबद्ध किया गया है।