Mukhtar's appearance today: Awadhesh Rai murder case's decision may come soon, will there be any strength in t

बाहुबली मुख्तार अंसाली
– फोटो : PTI (File Photo)

विस्तार

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे का फैसला जल्द आ सकता है। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन अवधेश राय हत्याकांड में सोमवार को बहस पूरी हो गई। मामले पर आज सुनवाई होगी। 

मुख्तार अंसारी की ओर से अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने कई तिथियों से जारी बहस को सोमवार को पूरी कर ली थी। अब आज होने वाली सुनवाई में अभियोजन पक्ष को अपनी जवाबी बहस दाखिल करनी है। इसी दिन वादी पूर्व विधायक अजय राय की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ ही बचाव पक्ष भी अपनी लिखित बहस अदालत में दाखिल करेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें