u20 event mayor officers heritage walk smart city planning

देशभर के महापौर इंदौर पहुंचे
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

दुनियाभर के इवेंट की मेजबानी कर रहे इंदौर में आज सुबह से यू 20 की बैठक शुरू हुई। देशभर से आए महापौर और अधिकारियों ने सुबह इंदौर आते ही राजबाड़ा के मंदिरों से कार्यक्रमों की शुरुआत की। इंदौर के अधिकारियों ने अतिथियों के लिए सुबह हेरिटेज वाक आयोजित की। इसमें सभी अतिथियों ने इंदौर की समृद्ध परंपरा को समझा और कई सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। सभी ने राजबाड़, कृष्णपुरा छत्री और गोपाल मंदिर का विजिट किया। इसके बाद छत्री परिसर में सभी अतिथियों ने पौधरोपण करवाया गया। हेरिटेज वाक के बाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के भव्य स्वागत के साथ हुई। अब तीन अलग-अलग सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ अपनी बात भी रखेंगे। वे बताएंगे कि कैसे कोई शहर विकास की नई इबारत रचता है। सम्मेलन में करीब 30 शहरों के महौपार पहुंचे हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *