class="post-template-default single single-post postid-2985 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


A couple tried self immolte in  front of Lokbhawan in Lucknow.

दंपती को अपने साथ ले जाते पुलिसकर्मी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

राजधानी लखनऊ के निगोहां के इमालियाखेड़ा गांव के चौकीदार ने पत्नी संग गुरुवार की सुबह लोकभावन के सामने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि वहां पहले से मौजूद पुलिस वालों ने दंपति को पकड़ लिया और हजरतगंज कोतवाली ले गए।

निगोहा के इमालियाखेड़ा गांव में चौकीदार मनोहर लाल पासी उर्मिला संग रहते है। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे वो पत्नी संग लोकभवन के पास पहुंचे और ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह की कोशिश की। 

ये भी पढ़ें – विधान परिषद चुनाव में मुकाबले से तय होगी जीत-हार, भाजपा का पलड़ा भारी

ये भी पढ़ें – स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए लेना होगा लाइसेंस, तैयार की जा रही गाइडलाइन

इस दौरान पहले से सुरक्षा डयूटी पर मौजूद पुलिस वालों ने आग लगाने से पहले ही दंपती को पकड़ लिया। दंपती को कोतवाली ले जाया गया है।

बातचीत की गई तो दंपती ने प्रधान पति पर चुनावी रंजिश के चलते उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी पक्ष मुकदमे में समझौते का दबाव डाल रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *