class="post-template-default single single-post postid-2968 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Jalaun News:सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, मचा कोहराम – Businessman Died In A Road Accident, There Was Chaos – Jalaun News







































Businessman died in a road accident, there was chaos





संवाद न्यूज एजेंसी

माधौगढ़। शादी समारोह में शामिल होने बहन, बहनोई के साथ जा रहे पानी पूरी व्यवसायी की कार रूरा के पास पीपल के पेड़ से टकरा गई। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सिर में गहरी चोट के चलते डॉक्टर ने अंशू कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया था।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदलपुरा निवासी पानी पूरी व्यवसायी अंशू कुशवाहा (22) अपने कुकरगांव निवासी बहनोई रवि कुमार कुशवाहा, बहन बंदना, अनामिका के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रूरा के पास पहुंचे थे तेज आंधी पानी आ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। शोरगुल सुन राहगीर व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। सिर में गहरी चोट के चलते अंशू की मौत हो गई। अशूं का शव बुधवार दोपहर गांव हैदलपुरा पहुंचते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक की पत्नी सोनिया, मां सीमा, भाई हिमांशु, प्रयांशु का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता गिरेंद्र कुशवाहा ने बताया राजस्थान में पानी पूरी का धंधा करते हैं। पुत्र अंशू पांच साल से काम में हाथ बंटा रहा था। जिससे इनकम ढाई गुना बढ़ गई थी। घर परिवार का खर्च चलने लगा था। अंशू की मौत ने परिवार को ऐसे मोड़ पर ला दिया है जिससे उबर पाना कठिन हो गया है।









© 2022-23 Amar Ujala Limited








;





;




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें