संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुरा।
विकास खंड के ग्राम पचोखरा में 48 घंटे बिजली सप्लाई ना होने से गांव के बाशिंदों ने गर्मी व मच्छरों के बीच रात गुजारी। बीते दो दिनों से ग्राम पचोखरा में बिजली आपूर्ति बाधित होने से अंधकार छाया हुआ है, लेकिन शिकायतों के बाद भी बिजली बहाल ना हो सकी है।
सोमवार देर शाम बिजली गुल हो गई। लोग पहले तो करीब एक घंटा तक कट समझकर इंतजार करते रहे लेकिन बिजली नहीं आई तो अधिकारियों के फोन की घंटियां भी बजने लगी। इसके बाद लोगों ने बिजली शिकायत केंद्र पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली न आने के कारण भीषण गर्मी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार ने बताया गांव के बाशिंदे दो दोनों से अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। उन्होंने बताया आधे गांव में बिजली नहीं आ रही तो आधे गांव की सप्लाई चालू है, लेकिन एक फेस आने से बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, ना ही बिजली आपूर्ति बहाल की गई है। ग्रामीणों का कहना है की भीषण गर्मी में बिजली ना आने से परेशानी हो रही है तो वहीं रात में मच्छरों का प्रकोप तो गर्मी के कारण हालत खराब है। विद्युत विभाग के जेई अमित शर्मा ने बताया की गांव में रखे ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे। जिन्हे बदलवा दिया है जबकि एक ट्रांसफार्मर में तेल ना होने के कारण खराबी आ गई थी जिन्हे ठीक करा दिया गया है जल्द विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।