class="post-template-default single single-post postid-2953 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


संवाद न्यूज एजेंसी

कालपी। नगर के मोहल्ला टंरननगंज बाजार स्थित मां वनखंडी पब्लिक स्कूल में हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग के झांसी चित्रकूट मंडल के जोनल असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. उत्तीर्णवीर सिंह की अध्यक्षता में पावरलूम बुनकरों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया।

जोनल कमिश्नर ने कहा कि पावरलूम बुनकर के लिए फ्लैट रेट की नई व्यवस्था 1 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2023 तक की नई तरीके से लागू रखी गई है। आर्थिक रूप से कमजोर पावरलूम बुनकरों के लिए अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत झलकारी बाई हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना के नाम के कई योजना लागू की जा रही हैं। योजना के संचालन पुरानी योजना स्वत: समाप्त हो जाएगी। अनुसूचित जाति के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर वस्त्रों की मांग के अनुरूप वस्त्र उत्पादन करने के लिए अनुसूचित जाति के बुनकरों को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को अपना स्वयं का पेशा अपना रोजगार सृजन के लिए इस उद्योग में आने वाले 9 युवकों को पूरा सहयोग किया जाएगा। गोष्टी में मनीष बंसल, संदीप शर्मा, वसीम अंसारी, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें