class="post-template-default single single-post postid-2976 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bus overturns while trying to save student 14 passengers injured

हाथरस रोड पर पलटी निजी बस को हटाती क्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस रोड स्थित पेट्रोल पंप के आगे बुधवार की सुबह सात बजे साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को बचाने की कोशिश में जयपुर से बरेली जा रही डबल डेकर बस सड़क के एक तरफ पलट गई। बस की चपेट में आने से 13 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार 70 में से 14 यात्री घायल हो गए। बस पलटने से करीब आधा घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस को हटवाया। तब आवागमन सुचारु हो सका।

जयपुर से बरेली और बरेली से जयपुर बड़ी संख्या में डबल डेकर निजी बसों का संचालन इस मार्ग पर होता है। बुधवार की सुबह जयपुर से बरेली के लिए एक बस 70 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। हाथरस रोड पर नहर से आगे बालाजी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास बस के आगे कोतवाली के गांव चमरौली निवासी 13 वर्षीय छात्र राहुल पुत्र मुकेश साइकिल से स्कूल जा रहा था।

छात्र की साइकिल को बचाने के प्रयास में चालक ने तेजी से ब्रेक लगाए, जिससे बस असंतुलित होकर एक तरफ पलट गई। बस की चपेट में आने से छात्र को गंभीर चोटें आईं और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। उसे निजी चिकित्सालय में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। बस में सवार बरेली जा रहे महेंद्र (30) पुत्र डीलीधर निवासी जूआ जवाहरपुर बरेली गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बस में सवार 14 अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्री अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *