class="post-template-default single single-post postid-2954 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Kashi Vishwanath corridor Guest house Booking started know fare and booking Process

काशी विश्वनाथ धाम में भीमाशंकर अतिथि गृह का सुपर डीलक्स रूम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

यूपी के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। खाने-पीने की सुविधाओं के बाद अब श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम भी हो गया है। बाबा के धाम में श्रद्धालु महज 560 रुपये में रात गुजार सकेंगे। धाम के अतिथि गृह भीमाशंकर का संचालन शुरू होने से श्रद्धालुओं के बाबा के धाम में समय गुजारने की इच्छा भी पूरी हो सकेगी।

अतिथि गृह भीमाशंकर में कमरों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। तीन मंजिला अतिथि गृह के हर फ्लोर पर 8 कमरे और एक डॉरमेट्री बनाई गई है। डॉरमेट्री में 12 बेड का इंतजाम किया गया है।

4480 रुपये में सुपर डीलक्स रूम

एसी डॉरमेट्री में एक बेड सिर्फ 560 रुपये जबकि सुपर डीलक्स रूम के लिए यात्रियों को 4480 रुपये का भुगतान करना होगा। एक कमरे में तीन लोगों के साथ एक बच्चे को रहने की भी सुविधा मिल सकती है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि भीमाशंकर अतिथि गृह का संचालन शुरू हो गया है। एक निजी कंपनी इसका संचालन कर रही है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *